नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। विकासखंड मछलीशहर के न्याय पंचायत रामपुर चौथार के अंतर्गत कसेरवा प्राथमिक विद्यालय पर नोडल संकुल प्रभात कुमार द्वारा ब्लॉकस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन व विजेता छात्रों व उत्कृष्ट कार्यो में सहयोग करने वाले अनुदेशकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों व अनुदेशक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए नोडल संकुल प्रभात कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई को लेकर क्लास वर्क, रिवाइज व होम वर्क को पूरा करना जरूरी है। इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए खेलों में भी थोड़ा समय देना चाहिए। इससे बच्चों का मनोरंजन हो जाता है। बच्चे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं, आगे चलकर यही बच्चे देश ओर प्रदेश स्तर के आयोजनों में भाग लेकर हम सबको गौरवांवित करते हैं। अध्यक्षता जितेंद्र मौर्य ने किया। इस अवसर पर अनुदेशक रवि कुमार यादव, अशोक कुमार, राजकुमार गुप्ता, गीता देबी समेत अन्य बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3luJOrd
0 Comments