Adsense

प्राचार्य प्रो.आलोक सिंह ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया | #NayaSaberaNetwork

प्राचार्य प्रो.आलोक सिंह ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अलग-अलग बैच बनाकर विद्यार्थियों को दिये टिप्स
सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित करने के लिए ड्रेस कोड जरूरी
जौनपुर। नवागत प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने टीडीपीजी कालेज के बलरामपुर हाल में शनिवार को छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ जीवन में लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाये और उसके लिए किस तरह की तैयारी की जाये पढ़ाई के प्रति रूचि कैसे बढ़े इसी से संबंधित बिंदुओं पर विद्यार्थियों को टिप्स दिये। उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत पड़ती है। यह ऐसी विधा है जिससे इंसान लक्ष्य को पूरा करते हुए उंचाईयों पर जा सकता है। प्रो. श्री सिंह ने बीए प्रथम वर्ष एवं बीएससी एजी विद्यार्थियों को अलग-अलग बैच बनाकर अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति आकर्षित होने का सुझाव दिया। पॉलिटिकल के प्रो. रहने के कारण उन्हें संविधान और अधिकारों के प्रति अच्छी खासी जानकारी है और उस जानकारी को उन्होंने विद्यार्थियों के साथ साझा किया। बतातें चलें कि प्रो. आलोक सिंह बीते 9 नवंबर को टीडीपीजी कालेज में प्राचार्य पद को ग्रहण करने के बाद से ही टीडीपीजी कालेज की पुरानी छवि को दोबारा लाने और कालेज में शैक्षणिक माहौल पैदा करने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ वे खुद कक्षाएं लेकर बच्चों को मोटिवेट कर रहे है जिससे बच्चे पठन-पाठन में ध्यान लगाकर अच्छे अंको से पास होकर कालेज और परिवार को नाम को रौशन करें। इसी शैक्षणिक माहौल को पैदा करने के लिए वे पूरी निष्ठा और लगन से लगे हुए हैं। पठन पाठन के साथ साथ कालेज में अनुशासन का माहौल ने आने के लिए भी अपने सहयोगियों के साथ लगे हैं। उनकी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का अंदाजा बता रहा है कि जल्दी ही टीडीपीजी कालेज की पुरानी छवि एक बार फिर पूर्वांचल में छा जायेगी। वह विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं जिससे कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lzluEA

Post a Comment

0 Comments