Adsense

मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा:डा.चंद्रकला सिंह | #NayaSaberaNetwork


मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा:डा.चंद्रकला सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
जौनपुर। नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज वन विहार रोड में स्काउट/गाइड के प्रथम सोपान /द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनपद की गाइड आयुक्त डा. चन्द्रकला सिंह ने कहा की स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से बच्चों को सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है क्योंकि सच्ची मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, इसके प्रशिक्षण द्वारा बच्चों में यह बोध कराया जाता है कि उनका अपने प्रति कर्तव्य क्या है। दूसरों के प्रति कर्तव्य क्या है, तथा ईश्वर के प्रति कर्तव्य क्या है, एक सच्चा कर्तव्य निष्ठ कैसे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दूसरों की सहायता कैसे करता है। 




कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य नेहरू बालोद्यान ने कहा कि आप सभी लोग सच्चे स्काउट सच्चे गाइड तभी होंगे जब आप इनके नियमों, सिद्धान्तो का अनुपालन करते हुए देश को एक नई दिशा देगें। कार्यक्रम को प्रबंधक डा. सीडी सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों को अनुशासन में रहकर कार्य करने की सीख मिलती है। एक सच्चा नागरिक बनाने में भी स्काउट गाइड की अहम भूमिका होती है। 





इस अवसर पर नगर और सदर क्षेत्र के प्रभारी स्काउट/गाइड सदर/नगर अजय चौहान, सहायक प्रशिक्षक रोहित विश्वकर्मा, सहायक प्रशिक्षिका अफ्शा तरन्नुम , स्काउट अरविन्द कुमार सिंह, संजीव सिंह, सुनीता सिंह आदि उपस्थित रही। यह प्रशिक्षण शिविर कुल तीन दिन तक किया गया। संयोजक गाइड की नगर एवं सदर क्षेत्र की सहायक जिला  आयुक्त डा. चन्द्रकला सिंह ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अरविन्द कुमार सिंह ने किया। 

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dyBrGA

Post a Comment

0 Comments