नया सबेरा नेटवर्क
डिप्टी सीएम ने सुईथाकला ब्लॉक में की जनसभा
अधिकारियों संग बैठक के बाद लाभार्थियों को दिया प्रमाणपत्र
सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के राजाराम महाविद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने जनसमूह को सम्बोधित करने के उपरांत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र था बालिकाओं को लैपटॉप वितरित किया और माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अधिकारियों संग विभागीय कार्यो को लेकर बैठक की। तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा बुधवार को शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ स्थित राजाराम महाविद्यालय परिसर पहुंचे जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा का संकल्प लेकर भाजपा सरकार सतत प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। देश के 44 जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुवा है। कोरोना काल मंे बेहतर समन्वय स्थापित कर 78000 निगरानी समितियों ने लोगों को जागरूक करते हुवे दवा,जांच,और आवश्यक सामग्री वितरित किया गया है। शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,सुरक्षा,बिजली आदि के क्षेत्रों सरकार ने उत्कृष्ट कार्य किया है। आज उत्तर प्रदेश तेजी से बदल रहा है। जो देश और प्रदेश पूर्व की सरकारों में देखने लायक नही था,आज महज 4 सालों में प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री के समन्वय के चलते विकास के मामले में दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण बन गया है। दोनों सरकारें गरीब से गरीब व्यक्ति की जीवन में खुशहाली लाने के लिए और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। निजी अस्पतालों में गरीबों को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रहा है। यह सब हमारी सरकार ने किया। आज गरीबों के लिए दिया जाने वाले खाद्यान्न को हमारी सरकार दोगुनी कर 10 किलो कर दिया। शाहगंज के पिछड़े पन को लेकर यहां की जाति,धर्म व तुष्टीकरण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चीनी मिल चालू कराने के साथ ही विकास का आ·ाासन दिया। विपक्ष को आड़े हाथों लेते है डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग प्रदेश में जाति,धर्म,मजहब के नाम पर तुष्टीकरण का खेल खेल रहे थे,आज वह मन्दिरों में मत्था टेकते नजर आ रहे है और पहले की सरकारों में माफिया खुलेआम सड़कों पर घूमा करते थे।आज माफिया सलाखों के भीतर है। शिक्षा क्षेत्र में शिक्षको की समस्या को शीघ्रता से सुलझाने का आ·ाासन दिया तथा आ·ास्त किया कि भाजपा सरकार सबके साथ सबके विकास की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। इसके पूर्व सभा को राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ,विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, विधायक हरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर,जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता बेचन सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओं के कुल 93 लाभार्थियों को डिप्टी सीएम द्वारा प्रमाणपत्र और आवास की चाभी प्रदान की गई। सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी शाहगंज नितिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार समेत फायर ब्रिागेड व एम्बुलेंस समेत बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के अधिकारी व जवान कार्यक्रम स्थल पर लगे रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चन्द्र तिवारी,तारा प्रणय तिवारी ,पूर्व प्रमुख खुटहन रमेश सिंह,पवन पाल आदि मौजूद रहे।
एक भी तदर्थ शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी: उप मुख्यमंत्री
सुईथाकला,जौनपुर। उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में माध्यमिक विद्यालयों में तैनात तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा का आ·ाासन देते हुए कहा कि एक भी तदर्थ शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी। डिप्टी सीएम की इस घोषणा के उपरांत कार्यक्रम में मौजूद तदर्थ शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत तदर्थ शिक्षकों की नौकरी पर मंडराया संकट अब टलने वाला है। उप-मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तदर्थ शिक्षकों की परेशानी समझ रही है तथा उनकी सेवा सुरक्षा के प्रति सचेत है। इस सम्बन्ध में विधिक उपाय किया जा रहा है। शिक्षक पूरी निष्ठा से शिक्षण कार्य सम्पादित करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EBrcgJ
Tags
recent