नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बुधवार को ग्राम पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने बताया कि सम्मेलन में पूरे प्रदेश के लगभग 58 हज़ार ग्राम प्रधानों व अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों का शुभारंभ भी किया जाना है। श्री पांडेय ने जनपद के सभी प्रधानों से उक्त सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3s6F8M3
0 Comments