नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के पूराराम सहाय (चवरिया) ग्रामसभा निवासी सीता देवी पत्नी समर सिंह ने थानाध्यक्ष सुजानगंज को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है की हमारे ही पटृटीदार राणा प्रताप सिंह पुत्र उदयपाल ने मिलकर हमारे पति समर सिंह को रंजिश के चलते शाम के समय लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिसका विरोध करने पर हमे भी मार कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर इकट्ठा हुए लोगो द्वारा किसी ढंग से बीच बचाव करवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष वि·ानाथ यादव ने बताया कि दोनों पटृटीदारों में मारपीट हुई है, दोनों तरफ से लोग घायल भी हुए हैं जिनका उपचार हो रहा है। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oUanIt
1 Comments
LuckyClub | Home | Online Casino | LuckyClub
ReplyDeleteIn our online casino LuckyClub we offer more 카지노사이트luckclub than 600 games including Blackjack, Roulette, Baccarat, Sic Bo, Craps, Live Blackjack, Roulette,