Adsense

अमृत महोत्सव के तहत निकाली तिरंगा यात्रा | #NayaSaberaNetwork

अमृत महोत्सव के तहत निकाली तिरंगा यात्रा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
युवाओं को सुनाई गई वीर शहीदों की गाथा
सुइथाकला/मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में तिरंगा यात्रा निकालकर जन जन में आजादी के महत्व का संदेश दिया गया।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रूप में देश की बलिवेदी पर अपने प्राणों का आहुति देने वाले वीर सपूतों की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जन-जन में राष्ट्र-प्रेम की भावना जागृत करना हीं तिरंगा यात्रा का मूल उद्देश्य हैं। क्षेत्र के अर्सिया मोड, रामनगर, रूधौली, गलगला शहीद, गुड़बड़ी, सरायमोहिउद्दीनपुर ,पटीनरेन्द्रपुर, आदि स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगो में राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। इस दौरान संत सिह,अखंड प्रताप सिंह, तारा प्रणय तिवारी,अवधेश दूबे ,छोटेलाल विन्द ,खुशीराम मिश्र,ओकार यादव मोनू तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के 75वी वर्षगाँठ के अवसर पर मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जो रोडवेज बस स्टेशन से शुरू होकर मुख्य चौराहा होते हुए समूचे नगर में भ्रमण करते हुए नईबाजार जाकर समाप्त हुई। इस यात्रा में सन फ्लावर कान्वेन्ट स्कूल के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गाजे -बाजे एवं डीजे के साथ शामिल रहे। रथ पर विराजमान भारत माता के रूप में सजी झांकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। यात्रा के माध्यम से वीर शहीदों की वीर गाथाओं के विषय में वक्ताओं द्वारा युवाओं को बताया जा रहा था जिससे देश का युवा आजादी के वीरों के बारे में समझ सके। जिला प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि यात्रा का मूल उद्देश्य देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी व अमर शहीद को याद करना है। जिन्होंने अपना सर्वस्व लुटा कर प्राणों की आहुति देकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया था। विहिप के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भारत माता की आरती उतारकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, आलोक, बालेन्दु, भाजपा नेता पुष्पा शुक्ला, शिव कुमार लल्ला, आरके शर्मा, अमित शुक्ल, जगदम्बा जायसवाल, अरविन्द कुमार बच्चा साहू ,सन्तोष कुमार गुप्ता, रंजीत भोज्यवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*22 में बाइसकिल | UP का जनादेश आ रहे हैं मा. अखिलेश | विजय समाजवादी यात्रा | जनपद जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. अखिलेश यादव जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन - अजय त्रिपाठी 'मुन्ना', जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 371 विधानसभा ज़फराबाद, जौनपुर, मो. 9415257215, 7897707909*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31SuyOm

Post a Comment

0 Comments