नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के जखिनिया ग्राम प्रधान पंकज कुमार वर्मा को कोरोना की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य मे सहयोग प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण में 13 दिसम्बर तक प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्ति की संख्या 2702660 है जो 78.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या 1458699 है जो 42 प्रतिशत है। कुल डोज 4161359 को लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गयी थी। जनपद में 93 हेल्थ फैसिलिटी में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, मलेरिया अधिकारी बीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात, यूनिसेफ डीएमसी गुरदीप कौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dUb2TX
0 Comments