नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बबूल के पेड़ में बांधी गई एक युवती की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। घटना के विषय में बताते चलें कि जौनपुर प्रयाग राज मार्ग पर बीबीपुर इंटर कॉलेज के बगल पेट्रोल पंप खोलने के लिए एक ग्राउंड बना है जिसके तीन तरफ बाउंड्री वाल बनाया गया है राजमार्ग की तरफ खाली ग्राउंड के अंतिम छोर पर एक बबूल का पेड़ है और उसी पेड़ की जड़ में युवती की लाश को बांधा गया था हत्यारों ने पहले उसकी हत्या किया है मर जाने पर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके गले में दुपट्टे का फंदा बनाकर कस दिया और बबूल की डाल पर लटका कर जमीन से 3 फुट ऊंचाई पर उसके दुपट्टे को बांध दिया गया और फांसी का फंदा बनाकर उसके गले में डॉल दिया गया और उसके पहले बड़े ही बारीकी से उसको मुस्लिम बुर्का भी पहना दिया गया बुर्के के नीचे गुलाबी कलर की सलवार समीज था और पैर में फाइबर वाला हवाई चप्पल भी था। खेत देखने गए लोगों ने देखा तो शोर मचाया देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सिकरारा फोर्स के साथ पहुंच गए काफी पहचान कराने की कोशिश भी किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई तो लाश को पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया। उसकी हत्या कैसे और क्यों की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/324MepG
0 Comments