- गरीबों की सेवा करने के साथ-साथ हजारों लोगों को दी नौकरी
- दर्जनों बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता कर रचा इतिहास
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह को अपनी मातृभूमि से लगाव होने के कारण जनपद का सर्वांगीण विकास करने, गरीबों व बेसहारों की मदद करने के साथ-साथ हजारों लोगों को नौकरी देकर उनके परिवार में खुशहालियां ला दी है। उनकी मदद से कई परिवारों की घर गृहस्थी अच्छे ढंग से चल रही है। उनकी एक पहल से कई परिवारों की जिंदगी बदल गई है। यही नहीं जौनपुर में मार्डन वीआर सिक्योरिटी फोर्स प्रा.लि. की तरफ से ट्रेनिंग सेंटर खोल रखे हैं। यहां पर जनपद के बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण दिलाकर बड़ी बड़ी कंपनियों में भेजकर नौकरी दिलाने का काम किया है और आगे भी अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।
उनका मुख्य लक्ष्य है कि हर साल जनपद के पांच हजार बेरोजगारों को नौकरी मुहैया करायेंगे। कोरोना काल में जहां लोग अपनी जान बचाकर घरों में दुबके हुए थे और बड़ी बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों में छंटनी हो रही थी वहीं भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने मल्टीनेशनल ईकार्मस कंपनी बेंगलूर और हैदराबाद में दो चरणों में सैकड़ों बेरोजगारों को अपने निजी खर्च से फ्लाईट द्वारा भेजने का काम किया। यही नहीं दो साल पहले गोरखपुर में कौशल विकास मेले का आयोजन था और इस मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन कंपनियों को आमंत्रित किये थे उसमें इनकी कंपनी भी शामिल रही। इनकी कंपनी के जवानों के अनुशासन को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुश हुए कि कंपनी के जवानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
यही नहीं वह जनपद में काफी लंबे समय से स्वास्थ्य सेवा में रमे हुए हैं। उनकी एंबूलेंस काफी लंबे समय से गांव में जा जाकर गरीबों और बेसहारों की स्वास्थ्य सेवा करती है। बाकायदे उसमें एक डाक्टर और अन्य स्टाफ के साथ-साथ दवाएं भी रहती है। वैसे तो भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कोरोना जैसी महामारी ने जहां लोग अपनों से मुंह मोड़ रहे थे वहीं ज्ञान प्रकाश सिंह एक मजबूत स्तंभ की तरह जनपद के लोगों के साथ खड़े थे। पूरे कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंद औ असहायों की दिल खोलकर मदद की।
इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में उनके द्वारा की जा रही मदद एक मिसाल बन गई है। कोरोना के समय पूरे विश्व आर्थिक परेशानी की चपेट में था और श्री सिंह ने अपनी आर्थिक परेशानी को दरकिनार करते हुए लोगों की सहायता जारी रखी। कई लोग अपनी बीमारी और आर्थिक परेशानी के चलते उम्मीद की किरण खो बैठे थे। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए ज्ञान प्रकाश सिंह नि:स्वार्थ भाव से सामने आये और उनकों जीने की एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने यह सारा काम अपने निजी खर्चे पर करके जनपद में एक अलग मिसाल कायम की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GzIWtq
Tags
recent