नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंजू पटेल हत्याकांड के दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। लाइन बाजार के जगदीशपट्टी गांव निवासी मंजू पटेल पत्नी आमोद पटेल की शुक्रवार की सुबह जगदीशपुर के पास रेलवे लाइन के बगल की झाड़ी में लाश मिली थी। मामले में थाना प्रभारी जफराबाद योगेंद्र सिंह ने शनिवार की रात मृतका के भतीजे को शक के आधार पर बुलाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसने अपने दोस्त वेद प्रकाश पटेल उर्फ मीनू पटेल के साथ मिलकर दुराचार के प्रयास में असफल होने पर हत्या कर दिया था। पुलिस आरोपित मीनू पटेल की तलाश में थी। मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ जफराबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3IUEmIn
0 Comments