Adsense

इंसानियत के लिए दर्स है इमाम हुसैन की कुर्बानी: मौलाना सज्जाद | #NayaSaberaNetwork


इंसानियत के लिए दर्स है इमाम हुसैन की कुर्बानी: मौलाना सज्जाद | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े से निकला कदीम जुलूस
देश के जाने माने शिया धर्म गुरु ओं ने किया मजलिस को खेताब
पंजतनी कमेटी द्वारा सालाना मजलिस के 23वें दौर का हुआ आयोजन
जौनपुर। जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के पीछे रविवार को हिंदू, मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 23वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा व जुलूस का आयोजन हुआ। मजलिस में देश के मशहूर मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिज़वी बिहार ने कहा कि ईमाम हुसैन अ.स. की कर्बला के मैदान में दी गयी कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ  याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी। उन्हांेने कहा कि दुनिया में कुर्बानिया तो बहुत दी गयी लेकिन ऐसी कुर्बानी किसी भी धर्म के इतिहास में नहीं मिलती। मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार ने कहा कि कर्बला के मैदान में बुजुर्ग से लेकर जवान और बच्चे तक के साथ इस हद तक बर्बता की गयी कि किसी भी सदी में जब यह दास्तां बयां की जायेगी तो जिस इंसान जिंदा दिल होगा उसकी आंखे जरु र छलक उठेंगी। मौलाना शेर अली मेरठ ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. के चाहने वालों को चाहिए कि उनके संदेश से ऐसी जागरु कता पैदा करें कि इंसान के दिलों की आंखे रोशन हो जाय। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मौलाना शेख हसन जाफर ने किया। सोजख्वानी एहतेशाम अब्बास व उनके हमनवां ने  किया। पेशखानी शायर तनवीर जौनपुरी, रेयाज मोहसिन बड़ागांवी, डा.शोहरत जौनपुरी, हसन फतेहपुरी, मंेहदी जैदी,रेहान मेंहदी, मोहसिन आदि ने अपने कलाम पेश कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिज़वी  मेमन सादात बिहार ने खेताब करते हुए बताया कि इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि इस्लाम ने हमेशा अपना खून बहाकर इसे परवान चढ़ाया है। इतिहास गवाह है कि हजरत मोहम्मद साहब व उनके नवासों ने अपना लहू देना गवारा समझा और इसके लिए सर कटाने से भी पीछे नहीं हटें।  मजलिस  के बाद शबीहे ताबूत अलम मुबारक व जुलजनाह निकाला गया। जिसमें अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाख्वानी व मातम करती रही। हर तरफ बस या हुसैन की सदा के साथ कर्बोबला का तपता जंगल हाय हुसैन हाय हुसैन सुनाई दे रहा था। जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ इमामबारगाह कदम रसूल में जाकर खतम हुआ। नमाज़ मौलाना मनाजि़र हसनैन ने अदा करायी। इस मौके पर मोहम्मद हसन नसीम, डॉ अलमदार नज़र, बेलाल हुसैन, रिज़वान हैदर राजा, सैयद फ़ैज़ान आब्दी, सूरज साहू, नायाब हसन सोनू,अजादार हुसैन, सादिक़ रज़ा,आरिफ अब्बास एडवोकेट, सैयद ख़ादिम अब्बास, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। जुलूस में पंजनती कमेटी की ओर से शाहिद मेहदी, नेहाल हैदर, कैफ़ी रिज़वी, सै. हसनैन कमर दीपू व तौकीर हसन ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डा.मौलाना शेख हसन जाफर ने किया।


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xVWxbc

Post a Comment

0 Comments