Adsense

नगर पंचायत के बाबू को नहीं पता कि कितने कर्मचारी हैं कार्यरत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर
इज़हार हुसैन
जफराबाद,जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या पूछी गई तो बाबू द्वारा बताया गया कि हमें नहीं पता। जब नहीं का कारण पूछा गया तो बाबू ने बताया कि टेंडर हुआ और खुला कितने कर्मचारी रखे गए हमें नहीं पता। जफराबाद नगर पंचायत में पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा जब सवालों की झड़ी की गई तो बाबू द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जलकल की वसूली के लिए एडवांस में पैसा जमा कराया जा रहा। बड़े बाबू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह वार्षिक जमा कराया जा रहा है और जब पूछा गया कितने कर्मचारी आपके कार्यालय में काम करते हैं उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता। नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय में जब मीडिया कर्मी 11 बजे पहुंचे तो सिर्फ  2 कर्मचारी ही मिले जिसमें ध्रुव कुमार को बाबू के सपोर्ट के लिए रखा गया है और ध्रुव कुमार रिटायर्ड कर्मचारी नगर पालिका परिषद से उनको लाकर बड़े बाबू के सहयोग के लिए रखा गया है और जब जलकल जमा करने एक व्यक्ति आया तो उसने पूछा कि यह आप कब तक कि बिल जमा कर रहे हैं तो बड़े बाबू ने बताया कि मार्च 2022 तक की जमा की जा रही है। जब उसने एडवांस का नाम लिया कि आप एडवांस बिल जमा कर रहे हैं तो इस पर बड़े बाबू ने सफाई देते हुए कहा कि यह वार्षिक जमा की जाती है। जबकि वार्षिक का कोई प्रावधान नहीं लगता कि एडवांस कोई बिल का भुगतान किया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि 32 कर्मचारी आउटसोर्सिंग के हैं और 12 कर्मचारी संविदा पर हैं जबकि एक संविदा कर्मी महीनों से नदारद रहता है। जब कार्यालय के बड़े बाबू को पता ही नहीं की संविदा कर्मी नदारद है या उपस्थित तो ऐसे बड़े बाबू के ऊपर सवालिया निशान खड़ा होना तय है।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स : FIRST TIME IN • JAUNPUR CITY • Gold & Diamond Jewellery Festival Exhibition Cum Sale : 17, 18, 19, 20 दिसंबर 2021 | समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक | स्थल: होटल रघुवंशी, टी. डी. कॉलेज रोड, ओलन्दगंज, जौनपुर | #NayaSaberaNetwork*
Ad



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31QJ9cZ

Post a Comment

0 Comments