नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर
इज़हार हुसैन
जफराबाद,जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या पूछी गई तो बाबू द्वारा बताया गया कि हमें नहीं पता। जब नहीं का कारण पूछा गया तो बाबू ने बताया कि टेंडर हुआ और खुला कितने कर्मचारी रखे गए हमें नहीं पता। जफराबाद नगर पंचायत में पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा जब सवालों की झड़ी की गई तो बाबू द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जलकल की वसूली के लिए एडवांस में पैसा जमा कराया जा रहा। बड़े बाबू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह वार्षिक जमा कराया जा रहा है और जब पूछा गया कितने कर्मचारी आपके कार्यालय में काम करते हैं उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता। नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय में जब मीडिया कर्मी 11 बजे पहुंचे तो सिर्फ 2 कर्मचारी ही मिले जिसमें ध्रुव कुमार को बाबू के सपोर्ट के लिए रखा गया है और ध्रुव कुमार रिटायर्ड कर्मचारी नगर पालिका परिषद से उनको लाकर बड़े बाबू के सहयोग के लिए रखा गया है और जब जलकल जमा करने एक व्यक्ति आया तो उसने पूछा कि यह आप कब तक कि बिल जमा कर रहे हैं तो बड़े बाबू ने बताया कि मार्च 2022 तक की जमा की जा रही है। जब उसने एडवांस का नाम लिया कि आप एडवांस बिल जमा कर रहे हैं तो इस पर बड़े बाबू ने सफाई देते हुए कहा कि यह वार्षिक जमा की जाती है। जबकि वार्षिक का कोई प्रावधान नहीं लगता कि एडवांस कोई बिल का भुगतान किया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि 32 कर्मचारी आउटसोर्सिंग के हैं और 12 कर्मचारी संविदा पर हैं जबकि एक संविदा कर्मी महीनों से नदारद रहता है। जब कार्यालय के बड़े बाबू को पता ही नहीं की संविदा कर्मी नदारद है या उपस्थित तो ऐसे बड़े बाबू के ऊपर सवालिया निशान खड़ा होना तय है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31QJ9cZ
0 Comments