नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से उसी के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग स्थित महरुपुर गांव के पास डिवाइडर पर चढ़ते समय ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक राजेश यादव की उसी में दबकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर निवासी राजेश यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव (34 वर्ष) ट्रैक्टर चलाते है। बुधवार की रात में लगभग साढ़े नौ बजे राजेश ट्रैक्टर लेकर जौनपुर के तरफ से वापस घर लौट रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही महरुपुर गांव के पास पहुंचा, डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक राजेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे प्रधान कबीरूद्दीनपुर वीरेंद्र यादव ने अपने निजी वाहन से राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही राजेश को मृत घोषित कर दिया। राजेश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mbWlA1
0 Comments