बेसिक शिक्षकों ने खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

बेसिक शिक्षकों ने खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ की करंजाकला इकाई ने बेसिक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांगों से सम्बंधित ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीतिश सिंह के नेतृत्व में करंजाकला के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को सौंपा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित इस ज्ञापन में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, कैशलैस इलाज जैसी बहुप्रतीक्षित मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीतिश सिंह ने कहा कि हम अपने वाजिब मांगों को पूरा होने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि सरकार इन मांगों को लागू करने में अनावश्यक हीला-हवाली करती है तो बेसिक शिक्षक हर स्तर पर सरकार के कार्यों का विरोध करेंगे। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश, मो. इमरान अली, वीरेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, नीतू सिंह, साधना, उषा रानी, उर्मिला देवी, कुसुम देवी, नगीना देवी, रोशन आरा, संजीव अस्थाना, प्रदीप सिंह, शिव प्रकाश, मनोज कुमार, अजीत सिंह, देवेंद्र, नीलेश उपाध्याय, आलोक त्रिपाठी, राजेश यादव, धर्मेन्द्र मौर्या, लक्ष्मीकांत, अभिषेक, लक्ष्मण पाठक सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई मछलीशहर ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अध्यापकों के साथ धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीईओ पंकज कुमार यादव को सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव की अध्यक्षता में हुये धरने मे वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल करने, एक दिसम्बर 2008 के बाद पदोन्नत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 17140 न्यूनतम वेतन व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 18150 न्यूनतम वेतनमान की वेतन विसंगति को दूर करते हुए शासनादेश निर्गत किया जाए, प्रदेश के शिक्षको को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए, प्रदेश के शिक्षामित्रो व अनुदेशको को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए जैसी सात सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र पर कार्यवाही किए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजवाया। इस दौरान अफसाना बानो, शिव प्रसाद ललित, अखंड प्रताप सिंह, भैयालाल यादव, विनोद कुमार, सरोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, राम आसरे, सुनील कुमार मौर्य, छोटे लाल यादव, सुनील सिंह, रमेश यादव, आनन्द कुमार यादव सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बीआरसी सुजानगंज पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खंड शिक्षाधिकारी रमा पांडये को पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमे संघ के मंत्री राजीव मणि त्रिपाठी, प्रभाकर शुक्ला, राजमणि यादव,भोला नाथ सिंह, लाल बहादुर यादव,राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय ,संतोष कुमार दुबे, शैलेश शुक्ला, दिनेश तिवारी,और दिनेश मौर्या, श्याम बली सरोज,अशोक सरोज,अमृत लाल कनौजिया,हरिप्रसाद, गोविंदा सरोज,प्रभात तिवारी,और अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


*सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार भाजपा सरकार : ज्ञान प्रकाश सिंह, भाजपा नेता, जौनपुर*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स : FIRST TIME IN • JAUNPUR CITY • Gold & Diamond Jewellery Festival Exhibition Cum Sale : 17, 18, 19, 20 दिसंबर 2021 | समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक | स्थल: होटल रघुवंशी, टी. डी. कॉलेज रोड, ओलन्दगंज, जौनपुर | #NayaSaberaNetwork*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3p96lw5
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534