Adsense

अन्तरजनपदीय महाविद्यालयीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में राम विनोद व शिल्पी विजेता | #NayaSaberaNetwork

अन्तरजनपदीय महाविद्यालयीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में राम विनोद व शिल्पी विजेता | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लालती कुमुदेश्वर महिला पीजी कालेज घुरहूपुर के संयोजकत्व में गुरुवार को हुई अन्तर महाविद्यालयीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में बालक वर्ग में तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र राम गोविन्द यादव ने प्रथम स्थान  प्राप्त कर विजेता बने। वहीं मड़ियाहू पीजी कालेज के विशाल यादव द्वितीय एवं हण्डिया पीजी कालेज प्रयागराज के अवधेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका  वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर की शिल्पी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बन गयी जबकि दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर की प्रियान्शु कुमारी द्वितीय  एवं इसी कालेज की छात्रा सीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टीम चैम्पियनशिप बालक वर्ग में टीडीपीजी कालेज जौनपुर का दबदबा रहा। यह कालेज 23 अंक स्थान प्राप्त कर विजेता बना जबकि पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर 59 अंक प्राप्त कर द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय मड़ियाहूं 68 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सैदपुर 22 अंक प्राप्त कर विजेता बन गया जबकि हण्डिया पीजी कालेज प्रयागराज 39 अंक द्वितीय स्थान  एवं 72 अंक प्राप्त कर लालती कुमुदेश्वर महिला पीजी कालेज घुरहूपुर को तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार  ने विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज विनय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक प्रबंधक डॉ.दिनेश तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं व उप विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर  पर विशिष्ट अतिथि डा. अशोक त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी, रमेश तिवारी, विपिन, विनय, रोहित, बृजेश तिवारी, डा. शेखर सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, रत्नेश तिवारी, संजय उपाध्याय,  उपनिरीक्षक विनीत पाठक, देवेन्द्र दूबे, अजय चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम  की अध्यक्षता डा. शेखर सिंह व संचालन डा. दिनेश तिवारी ने किया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स : FIRST TIME IN • JAUNPUR CITY • Gold & Diamond Jewellery Festival Exhibition Cum Sale : 17, 18, 19, 20 दिसंबर 2021 | समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक | स्थल: होटल रघुवंशी, टी. डी. कॉलेज रोड, ओलन्दगंज, जौनपुर | #NayaSaberaNetwork*
Ad



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30vAtbd

Post a Comment

0 Comments