नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा शाहगंज में 5 दिवसीय प्रशिक्षण स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स चल रहा हैं जिसमें मंगलवार को 5वें दिन दीक्षा समारोह के उपरान्त सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. सुधाकर सिंह ने सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षका को शपथ दिलाने के बाद कहा कि आप सब अपने प्रशिक्षण में सीखे हुये होनर को देश सेवा समर्पित करें। वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे डा. पारसनाथ यादव ने सभी कार्य प्रदर्शन की तारीफ की। वहीं स्काउट ट्रेनर अम्बुज सिंहव सहायक रणधीर वर्मा के दीक्षा समारोह की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डा. विपिन सिंह व आभार प्रदर्शन डा. सन्दीप यादव ने किया। इस अवसर पर डा. राजेश कुंवर, डा. शेषमणि यादव, डा. सर्वेश यादव, डा. महेंद्र प्रताप यादव, डा. राजेश यादव, डा. छोटे लाल वर्मा, कार्यालय अधीक्षक सत्य सरन यादव, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lH49tk
0 Comments