नया सबेरा नेटवर्क
शिवली नेशनल कालेज आजमगढ़ में होगा आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्रमहाविद्यालय फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता 11 व 12 दिसंबर सत्र 2021-2022 को शिवली नेशनल कालेज आज़मगढ़ में आयोजित होने जा रही है। आयोजन सचिव डा. रेयाज मोहसिन खान ने बताया कि इस फुटबाल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय अपनी टीमों को शामिल करेगें। कार्यक्रम की तैयारी कालेज परिसर में की जा रही है। जिसमें क्रीड़ा इंचार्ज नसीम अहमद व क्रीड़ा सचिव कलीम अहमद भी जुटे हुए हैं। डा. रेयाज मोहसिन खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन संपंन कराने के लिए शिवली नेशनल कालेज आजमगढ़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dqS5Yz
Tags
recent