नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी / दक्षिण विभाग जी-1 सन्मिल सेक्शन सफाई कामगार चौकी द्वारा म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के उपाध्यक्ष मंगेश पेडामकर के संयोजन में 6 दिसंबर 2021 को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शिवाजी पार्क दादर मुंबई एवं सिद्धिविनायक मंदिर की तरफ से प्रभादेवी आदि रास्तों से आने वाले अनुयायियों (दर्शनार्थियों) हेतु बिस्किट और पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी। उपाध्यक्ष मंगेश पेडामकर ने बताया की कामगार चौकी के कर्मचारियों के साथ मैं स्वयं उपस्थित होकर बिसलेरी पानी के दो हजार बाटल एवं गुड्डे बिस्किट का वितरण आने वाले दर्शनार्थियों में किया यह सेवा कार्य पिछले 5 वर्षों से अनवरत चलते आ रहा है।इस पुण्य सेवा में उपस्थित सेवार्थियों में प्रमोद रामचंद्र दाभोलकर,राजेश सकपाल, विलास कदम,राहुल कांबले,प्रवीण वाघेला, उमेश धोत्रे,प्रफुल पहेलकर,नितिन यादव,सूरज माईन एवं जयेश येलवे आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3y28qfS
0 Comments