नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया है। 14 तथा 15 दिसंबर को बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव का खास आकर्षण 14 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बदलापुर महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 15 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा बदलापुर में विकास कार्यों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बदलापुर महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31tenqB
0 Comments