नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार कवि विनय शर्मा दीप की बेटी कविता शर्मा एवं दामाद भूपेंद्र कुमार शर्मा के वैवाहिक वर्षगांठ को मुंबई के गोरेगांव में सोमवार दिनांक 6 दिसंबर 2021 को धूमधाम से मनाया गया। दीप के बेटी की शादी 6 दिसंबर 2020 को गृह जनपद जौनपुर में हुई जिसका पहला वर्षगांठ मुंबई में मनाया गया। वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं एवं बधाइयां उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई के रहने वाले सभी शुभचिंतकों ने अभिनंदन करते हुए दी। शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार,सेवानिवृत्त शिक्षक शिव पूजन पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार रवि यादव, गीतकार रविंद्र शर्मा दीप,
प्रवीण प्रेमी, राहुल दीवाना,राकेश शर्मा,प्रदीप जियालाल नंदवंशी,गुरुकृपाल शर्मा, रचित शर्मा सचित शर्मा,गीतिका शर्मा, रचना शर्मा,कृतिका,सोनू गुलाब शर्मा, चिंटू,चिंटी,अनिल कुमार शर्मा, बृजभूषण शर्मा,अजय शर्मा,संतोष नि शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,एडवोकेट अनिल शर्मा,कन्हैयालाल शर्मा,संतोष विश्वकर्मा,अरविंद गुप्ता,राजेश शर्मा, अश्विनी कुमार यादव,ईश्वर मौर्य अबोध,प्रमोद यादव,राजकुमार यादव, राहुल यादव,उमाशंकर वर्मा,मंगला शर्मा एवं सरोज शर्मा आदि सभी ने आशीर्वाद देते हुए मंगलकामनाएं की और दूरध्वनी से अभिनंदन किया।
प्रवीण प्रेमी, राहुल दीवाना,राकेश शर्मा,प्रदीप जियालाल नंदवंशी,गुरुकृपाल शर्मा, रचित शर्मा सचित शर्मा,गीतिका शर्मा, रचना शर्मा,कृतिका,सोनू गुलाब शर्मा, चिंटू,चिंटी,अनिल कुमार शर्मा, बृजभूषण शर्मा,अजय शर्मा,संतोष नि शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,एडवोकेट अनिल शर्मा,कन्हैयालाल शर्मा,संतोष विश्वकर्मा,अरविंद गुप्ता,राजेश शर्मा, अश्विनी कुमार यादव,ईश्वर मौर्य अबोध,प्रमोद यादव,राजकुमार यादव, राहुल यादव,उमाशंकर वर्मा,मंगला शर्मा एवं सरोज शर्मा आदि सभी ने आशीर्वाद देते हुए मंगलकामनाएं की और दूरध्वनी से अभिनंदन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GmytkP
Tags
recent