नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव को महासभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। श्रीकांत के मनोनयन की सूचना मिलने पर शास्त्री नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, अधिवक्ताओं व पत्रकार बंधुओं ने बधाई दिया। बता दें कि श्रीकांत कई वर्षों से कायस्थ महासभा से जुड़े रहे हैं। महासभा में सक्रियता देखते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष महिला शाखा डा. अंजना श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रदेश सचिव बनाया। वहीं बधाई देने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष कार्यवाहक (पू) अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष कार्यवाहक महिला शाखा डा. अंजना श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rPwO3v
0 Comments