नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई जहां उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 20 दिसम्बर एवं निर्वाचक नामवलियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जायेगा। उन्होंने 80 प्लस मतदाता एंव दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराये जाने हेतु टैगिंग हेतु उनके चिन्हीकरण में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए एलइडी वैन चलायी रही है जिसमें इवीएम रखी गयी है छोटे-छोटे ग्रुप में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक प्राप्त फार्मों की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर भाजपा के विनीत शुक्ल एडवोकेट, बसपा के कृष्ण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rRILW2
Tags
recent