#JaunpurLive : सर्व वैश्य समाज विधानसभा चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी



 
बाजार (जौनपुर)  महराजगंज थाना क्षेत्र के गडेरिहा समर्थित श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान में आयोजित सर्व वैश्य  समाज के पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज ने अपना प्रत्याशी उतारने का लिया निर्णय। 

सर्व वैश्य समाज की बैठक में विधानसभा प्रभारी नन्हकउ गुप्ता ने कहा सभी राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज की लगातार उपेक्षा की गई है।राजनीतिक भागीदारी न मिलने के कारण बैश्य समाज लगातार पिछड़ता चला गया।जनपद में किसी दल ने हमें राजनीतिक भागीदारी नहीं दिया है।सभी दल अभी तक सिर्फ हमारा वोट लेते रहे हैं। लेकिन लगातार वैश्य समाज की उपेक्षा होती रही है। ऐसे में अब हमें अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है। महासचिव डॉक्टर स्वामी नीरज महाराज ने कहा समाज का एक-एक मत संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगा। हम तन मन धन से समाज को आगे ले चलने का काम करेंगे। इस दौरान स्वामी नीरज जी महाराज, छोटेलाल निगम, कार्यवाहक अध्यक्ष रामविलास अग्रहरी,चंद्रभान प्रधान,बबलू जायसवाल, धनंजय सेठ,विमल निगम, महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष शशि गुप्ता,ओमप्रकाश महामंत्री पवन सेठ,दुर्गा प्रसाद साहू,पप्पू गुप्ता, रामप्रवेश गुप्ता,रामाशंकर राम सागर गुप्ता,सत्यनारायण गुप्ता आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534