#JaunpurLive :भाजपा गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज



शाहगंज/जौनपुर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग काफी सख्त है, जिसका प्रमाण भाजपा गठबंधन की निषाद पार्टी प्रत्याशी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन एवं कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का मुकदमा कोतवाल सुधीर कुमार आर्या ने दर्ज कराया है। 
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ सोमवार की अपराह्न क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। बड़ागांव यूनियन बैंक के समीप निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह का 10 वाहनों का काफिला पहुंचा। जिसमें पार्टी के लगभग 100 से अधिक समर्थकों ने खूब नारेबाजी किया। रमेश सिंह के काफिले में हूटर का भी खासा प्रयोग किया गया और कोरोना गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ाई गयी। कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन व आर्दश आचार संहिता का उलंघन करते हुए बिना अनुमति के वाहनों के काफिले की विडियो रिकार्डिंग कराई गई। निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 188 व 133 आरपी एक्ट 1951 व 177 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज होते ही समर्थकों में खलबली मची हुई है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534