रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मई गांव में मिर्जापुर जौनपुर नेशनल हाईवे संख्या 135 ए पर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की चलती बोलोरो के बोनट पर विशालकाय जंगली पेड़ गिर जाने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को होने पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि बक्सा थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी बटाऊवीर गांव निवासी रमेश पाल अपने परिवार के 10 सदस्यों को लेकर बोलेरो से बुधवार की सुबह चौकिया दर्शन करने के बाद विंध्याचल मां का दर्शन करने मिर्जापुर जौनपुर हाईवे एनएच 135 ए के रास्ते जा रहे थे। सुबह 10 बजे जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित कृषि फार्म के सामने पहुंचे चलती बोलोरो की बोनट के ऊपर एक जंगली लिसोड़ा का विशालकाय पेड़ भरभराकर गिर गया। पेड़ गिरते ही बोलोरों के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने दौड़कर विशालकाय पेड़ की डालियों को काटकर बोलोरो के शीशे एवं दरवाजे को तोड़कर बोलोरो के अंदर फंसे अनुजा, पूनम पाल, वन्दना पाल, अन्नू पाल, रीता पाल, मीरा, रमेश पाल, सुनील राना, सचिन निवासी जमऊपट्टी बटाऊबीर को बाहर निकाला एवं पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent