Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर : रोजगार मेले में 157 जौनपुरियों को मिली नौकरी

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय में निजी नियोजकों के सहयोग से 29 जून 2022 को प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियां ब्राईटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल्स एवं आयुर्वेंद प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, जौनपुर डाट काम, नव भारत फर्टिलाइजर्स, आर्शीवाद बुटिक, एच.आर. भारत कम्पनियां शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 242 रहीं, नियोजकों के द्वारा कुल 157 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि सेवायोजन कार्यालय में कैम्पस सलेक्शन आयोजित किया जाता रहेगा। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीतलाल मौर्य, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, श्रीमती हसन फात्मा, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्द्रशेखर प्रताप, श्यामनारायण एवं कौशल विकास मिशन एमआईएस शिवम सिंह आदि उपस्थित रहें।



Post a Comment

1 Comments