#JaunpurLive : जौनपुर के लाल राजमणि का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

  • परास्नातक के छात्रों को फिल्म तकनीकी का प्रशिक्षण देंगे राजमणि
जौनपुर। जिले के सुजानगंज विकास खण्ड के ग्राम बाल्हामऊ के निवासी राजमणि मौर्य का चयन सेंटर फॉर थिएटर एण्ड फिल्म, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। राजमणि पौत्र रामपलट, पुत्र शेर बहादुर मौर्य और शोभावती का चयन परास्नातक के छात्रों को फिल्म तकनीकी का प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है। राजमणि सेंटर फॉर थिएटर एण्ड फिल्म, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही फिल्म-मेकिंग की तकनीकी में प्रशिक्षित हैं। राजमणि को शॉर्ट फिल्म “फोकलवा” के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। इसके बाद राजमणि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से प्रशिक्षित हुए हैं। स्टार प्लस चैनल पर “इस प्यार को क्या नाम दूँ – सीजन-3”, “इशकबाज़” जैसे टीवी सीरियल, कई वेब सीरीज में असिस्टेंट कैमरामैन के रूप में भी काम कर चुके हैं। इनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन रेखा मौर्य, पूरे परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों को दिया है। राजमणि ने अपने गुरु जय प्रकाश को भी सफलता का श्रेय दिया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534