जौनपुर। भारतीय जल सेना से रिटायर्ड एक सैनिक के घर पड़ोसियों ने जमकर पथराव किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अब तक 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला सरायख्वाजा थाना थाना क्षेत्र का है। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड फौजी का उनके पड़ोसियों से कुछ जमीनी विवाद है। घटना में 21 जून को कार्रवाई की गई थी लेकिन उसी दिन पड़ोसियों ने फिर पथराव किया जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजस्व विभाग का है इस्रलिए राजस्व विभाग की टीम भी जांच कर रही है और राजस्व विभाग के जांच के बाद जमीन के विवाद का निस्तारण कर दिया जाएगा।
0 Comments