Adsense

#JaunpurLive : महराजगंज अग्नि कांड : भाई के परिवार को बचाने गए सुरेश की झुलसने से मौत


महराजगंज, जौनपुर। आग के तांडव से भाई के परिवार को बचाने गए सुरेश  विश्वकर्मा की झुलसने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में गैस लीकेज के कारण लगी आग से छप्पर में सो रहा अखिलेश विश्वकर्मा का परिवार आग से पूरी तरह घिर गया। ऐसे में छप्पर में मौजूद छोटे भाई एवं अनुज वधू, बच्चों को बचाने आग में घुसे सुरेश विश्वकर्मा झुलस गए। उन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments