Adsense

#JaunpurLive : सिविल सेवा में जाने व सेवा का इरादा रखती है जिला टॉप टेन में शामिल अन्नू पटेल



बुआ के घर रहकर करती है पढ़ाई
  हरहुआ, वाराणसी। स्थानीय ब्लाक के सिंहापुर ग्राम पंचायत के धनेसरी गांव में अपने बुआ के घर रहकर अन्नू पटेल इंटरमीडिएट कालेज वीरापट्टी में 12 वी की पढ़ाई करती है। जिले के टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए गरीबी को झेलते कड़ी मेहनत कर 95.20 अंक प्राप्त किया। परिवार में दो बहनों में छोटी व माता -पिता व एक छोटा भाई है। इसका वास्तविक घर आराजी लाइन ब्लाक के काशीपुर गांव में है जो अपने बुआ आरती फूफा मनोज निवासी धनेसरी में रहकर पढ़ाई करती है। घर पर खेती—बाड़ी भी है जिसमें हाथ बटाती है।
अन्नू पटेल दिन—रात मिलाकर 4 से 5 घण्टे पढ़ाई करती है।इसके बाद हरहुआ चौराहे स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई करती है। इच्छा है कि सिविल सेवा में रहकर देश की सेवा करूंगी। घर पर खेतीबाड़ी के कार्य के साथ अन्य छोटे कार्य करने में आलस नहीं है। इसका श्रेय माता, बुआ सहित परिवार के लोगो संग विद्यालय के शिक्षकों का है।
विद्यालय के प्रिंसिपल रामबली प्रसाद, मुकेश वर्मा, अनन्त सिंह, अनूप भाष्कर, खुश्बू सिंह, मोहन सिंह, अशोक कुमारी, पूजा सिंह, प्रधान मोहनपुर श्रवण कुमार ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments