मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर के पास स्कूटी से गिरने से एक महिला कांस्टेबल और एक महिला होमगार्ड घायल हो गईं। बताते हैं कि दोनों सरायख्वाजा स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर रात में ड्यूटी के पश्चात सुबह लगभग साढ़े 7 बजे अपने कमरे पर जा रही थीं। इसी दौरान जब वह खानपुर के पास पहुंची तो स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों महिलाएं गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह 30 वर्ष पत्नी शुभम सिंह निवासी अरवाना थाना बसनरिया जिला लखनऊ की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया जबकि महिला होमगार्ड प्रीति पांडे 32 वर्ष पत्नी पंकज निवासी परसानी थाना सरायख्वाजा का उपचार जिला अस्पताल में किया गया।
बख्शा में हादसा, चालक की हालत गंभीर
बख्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा के पास एक ऑटो को बोलेरो ने टक्कर मार दी। घटना में चालक घायल हो गया। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी रामू यादव 40 वर्ष पुत्र राम पलट ऑटोरिक्शा लेकर बदलापुर यात्रियों को छोड़ने गया था। वापस लौटते समय वह नौपेड़वा में हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News