Adsense

#JaunpurLive : विशेष शासकीय अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर शोक



जौनपुर। बक्सा ब्लाक स्थित सराय हरखू के औंका गांव निवासी विशेष शासकीय अधिवक्ता वेदभूषण शर्मा का हृदय गति अचानक रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। आपके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही दिवानी एवं कलेक्ट्री के अधिवक्ताओं सहित जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में अशोक तिवारी, डॉ. रमेश चन्द्र, डॉ. विश्वनाथ यादव, डॉ. अशोक मिश्र, प्रेमचंद, संतलाल, आनंद तिवारी, संजय सिंह, रश्मि सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, बिंदू सिंह, रंजना चौरसिया, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, श्रवण पांडेय सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला ने स्व. वेद भूषण शर्मा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि दो पुत्र, एक पुत्री का भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैं। उनके दामाद सतीश शर्मा दरियागंज-बाराबंकी से विधायक एवं वर्तमान उत्तर प्रदेश शासन में खाद्य एवं रसद मंत्री हैं। वह राज परिवार जौनपुर के राजा अवनीन्द्र दत्त से जुड़े हुए थे। वह मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, सहयोगी व्यक्तित्व के धनी थे। हम सभी आपके आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

Post a Comment

0 Comments