जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के आदेश के अनुपालन में 2 मार्च को जिला स्तरीय महिला कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में तथा जिला स्तरीय पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला/पुरूषों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग करने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय जौनपुर में उपस्थित होकर 1 मार्च 2024 तक दे सकती हैं। प्रतिस्पर्धा में प्रविष्टि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग के मानक के अनुसार पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता प्रभारी चंदन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर से अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News