#JaunpurLive : मुद्रा लोन के संबंध में बैंक स्तर से न रहे किसी प्रकार की पेंडेंसी



 जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम के द्वारा निर्देश दिये गये कि पीएम स्वनिधि योजना और छोटे उद्यमियों को मुद्रा लोन देने में लापरवाही न बरती जाए। मुद्रा लोन के संबंध में बैंक स्तर से किसी भी प्रकार के पेंडेंसी न रहे। बैठक में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। डीएम ने यूनियन आरसेटी जौनपुर के निदेशक को स्वरोजगार की प्रशिक्षण को जनमानस तक पहुंच बनाने के निर्देश दिये तथा कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त स्वरोजगार प्राप्त किए लाभार्थियों के सफलता की कहानियों को लोगों के बीच प्रसारित किया जाए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सके। 
डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि जनपद में वर्तमान सत्र में केसीसी का लक्ष्य नया 47117 एवं नवीनीकरण का लक्ष्य 69166 निर्धारित किया गया था जिसकी पूर्ति कर ली गयी है तथा 90861 लाख फसली ऋण के सापेक्ष 47225 लाख रूपया किसानों फसली ऋण वितरित कराया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसान फसली ऋण के लिए और मांग करते हैं तो उन्हें फसली ऋण वितरित कराया जाए, ताकि किसान उन्न्नत खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सके। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चन्द्र सामंत, क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक शैलेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वीके यादव सहित जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534