#JaunpurLive : 25 को 'स्वच्छ जल—स्वच्छ मन' परियोजना का दूसरा चरण



जौनपुर। प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 8 बजे सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में से होने जा रहा है। यह जानकारी संत निरंकारी मण्डल के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही आगे बताया कि अमृत परियोजना के अन्तर्गत जौनपुर शहर के गोमती नदी के तट के गोपी घाट, हनुमान घाट सहित जनपद के अन्य ब्रांचों पर भी सफाई करने का कार्य मिशन के सेवादारों द्वारा एवं समर्पित श्रद्धालुओं द्वारा महात्मा अमरनाथ विश्वकर्मा क्षेत्रीय संचालक जौनपुर एवं महात्मा राजेश प्रजापति क्षेत्रीय संचालक शाहगंज के नेतृत्व में किया जाएगा। सन्त निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जायेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534