#JaunpurLive : आपके व्यवहार एवं आचरण से महाविद्यालय की पहचान होती है- श्याम सिंह



बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने आचरण में प्रशिक्षण में सिखाई गई बातों को उतारना चाहिए। समाज में आपके व्यवहार एवं आचरण से महाविद्यालय की भी पहचान होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने विस्तार से पाठ्य सहगामी गतिविधियों के महत्व के बारे में बताया। पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण की गतिविधियों को सशक्त माध्यम बताया। साथ ही कहा कि समाज में समरसता, भाईचारा, एकता एवं अखंडता स्थापित करने में स्काउट गाइड आंदोलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रो. धीरेंद्र पटेल एवं डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने अपने संबोधन से शिविर में बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534