#JaunpurLive : रामनगर रोजगार मेले में 57 सफल प्रतियोगियों का चयन

 

रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के परिसर में शुक्रवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन हुआ जहां लगभग 107 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में लगभग 57 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों ने किया।
मुख्य अतिथि ए0डी0आई0एस0बी0 राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक/रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पाण्डेय ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई, जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड विकास स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है जो 4 मार्च तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 7 कंपनियों ने साक्षात्कार करके लगभग 57 अभ्यर्थियों का चयन किया।
इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534