शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के जेसीज चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को एक झोले के साथ पकड़ा। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से चार देशी बम बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला गांव निवासी 35 वर्षीय तारिक पुत्र इसराइल को शुक्रवार की भोर में सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नगर के जेसीज चौक पर 4 देशी बम झोले में लेकर कहीं जाने के दौरान आरोपित युवक को गिरफ्तार कर 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
0 Comments