शाहजहांपुर। खुटार थाना क्षेत्र के सहारु गाँव के ग्रामीण सुबह अपने अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। अचानक से तेंदुआ की चहलकदमी का लोगों को एहसास हुआ।
फ़ौरन ग्रामीणो ने वन कर्मियों को सूचित किया, साथ ही ग्रामीणों को इकट्ठा किया। कुछ घंटों बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मिलकर तेंदुआ की घेराबंदी की परन्तु तेंदुआ अचानक से एक गन्ने के खेत से निकलकर दूसरे गन्ने के खेत में जा घुसा। ग्रामीण तेंदुए की वजह से रात जागने पर मजबूर हैं। वनकर्मियों ने जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने का भी आदेश दिया गया है।
0 Comments