सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बसपा सरकार में स्वास्थ्य केंद्र बना था। उसमें स्टाफ व चिकित्सकों के रुकने के लिए आवास बनाया गया था लेकिन अब वह आवास जर्जर हो गए थे। अब 58 लाख की बजट से नए चिकित्सकों का आवास बनाया जा रहा है। स्टाफ का आवास फिर से रिपेयर कराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों के आवास को बनाने में लाल पेटी, सेम ईंट व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। विडियो के माध्यम से देखा जा सकता है कि किस प्रकार का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार के धन का किस प्रकार से बंटाधार किया जा रहा है। जब ठेकेदार अमित वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सामान गलती से गिर गया है लेकिन अब दूसरी बार से इस बात का ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल सरकार की मंशा पर किस प्रकार से पलीता लगाया जा रहा है, यह इस कार्य को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है।
0 Comments