जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शाहबड़ेपुर गांव में अमरनाथ गुरू के आवास पर चल रहे सत्संग में आये महात्माओं ने कहा कि गुरू बिना मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती है। मनुष्य बिना गुरू की भवसागर से पार नही उतर सकता है। गुरू ही वह है जो मानव को चौरासी योनियों के चक्कर से मुक्ति दिलाता है। मानव उत्थान समिति जौनपुर से पधारे महात्मा धारा बाई ने कहा कि सत्संग ही वह मार्ग है जिस पर चलकर मनुष्य सभी बाधाओं से पार हो सकता है। महात्मा ज्ञाननिधि बाई ने कहा कि सभी को मनुष्य बनने का अवसर नहीं मिलता है। अगर हमें मिला है तो हमें यही जीवन निरर्थक नहीं जाने देना चाहिये। इसी क्रम में महात्मा शोभिति बाई ने अपने ज्ञान से लोगों को भक्तिमय कर दिया। इसके पहले सद्गुरू जी महाराज की आरती इत्यादि गायक तेज बहादुर गिरि, अखिलेश गिरि, द्विक्ल आदि ने अपने भजनों से करते हुये सभी श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया। इस अवसर पर रविकान्त गिरि, अविनाश चन्द्र गिरि, राजेश जायसवाल, शरद गिरि, संजय गिरि, राजन गिरि सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 Comments