Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर पुलिस ने विंटर सेल को लेकर जारी किया यह आदेश



जौनपुर। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी जौनपुर शहर में 28 व 29 फरवरी को विंटर सेल लगेगा। इसमें खरीदारी के लिये भारी भीड़ होने के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/संचालन के लिये शहर में कुछ मार्गों पर डायवर्जन रहेगा, जो 28 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर 29 फरवरी को रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
डायवर्जन
1- कोतवाली की तरफ से आने वाले वाहन चहारसू से अशोक टॉकीज, वहां से सद्भावना, वहां से जोगियापुर होकर आगे अपने गंतव्य को जाएंगे।


2- जेसीज से नीचे ओलंदगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 3 पहिया व 4 पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


3- पॉलिटेक्निक से ओलंदगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 3 पहिया व 4 पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


4- मछलीशहर पड़ाव से बदलापुर पड़ाव की तरफ को जाने वाले रुट पर 3 पहिया व 4 पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Post a Comment

0 Comments