खेतासराय। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी ब्लॉक अंतर्गत मानीकलां गांव में संत निरंकारी मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें उक्त सेवा सदन के सदस्यों ने मानीकलां के पूर्वी छोर पर स्थिति पक्का पोखरा की अमृत योजना अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन संत निरंकारी सेवा दल एवं संत महात्मा द्वारा रविवार सुबह मानीकलां पक्का पोखरा की साफ-सफाई किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान मानीकलां मोहम्मद अरशद एवं साहू जयप्रकाश गुप्त को लखमापुर ब्रांचमुखी वीरेंद्र कुमार क्यार ब्रांचमुखी राजबहादुर द्वारा अंगवस्त्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अभियान में लखमापुर ब्रांचमुखी वीरेंद्र कुमार क्यार ब्रांचमुखी राजबहादुर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News