#JaunpurLive : सूचना अधिकारी ने किया मंदिरों पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण



जौनपुर। उपनिदेशक पर्यटन वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल के निर्देश के क्रम में पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट का निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य कार्यदायी यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 वाराणसी द्वारा किये जाने हेतु नामित किया गया है। 
शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर पर लगभग 87% कार्य, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर 90% कार्य, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर पर 36% कार्य, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट पर 02% कार्य पूर्ण पाया गया। इस दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी ने मौके कार्यदायी संस्था के जेई ऋषभ पाण्डेय को निर्देशित किया कि शास्त्री पुल स्थित घाट पर इंट्री प्वाइंट पर किसी भी प्रकार की गाड़ी अंदर न जाने के लिए बैरियर लगाये जाने का निर्देश दिया जिससे घाट संरक्षित रहे और किसी प्रकार का क्षति न पहुंचे। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा शास्त्री पुल स्थित घाट के मंदिर पर चल रहे रेनुवेट कार्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि समस्त स्थानों के कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534