जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयास से सदर विधानसभा में स्वीकृति परियोजना सिद्दीकपुर से जमुहायी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। सम्पर्क मार्ग की लम्बाई 11 किमी 600 मीटर है जो जौनपुर व आजमगढ़ की सीमा को जोड़ती है। इस मार्ग को चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करने में कुल लागत 18 करोड़ 43 लाख 25 हजार रुपए खर्च होगा। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से दोनों जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा। हमारी सरकार में विकास की गंगा बह रही है। चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ. रामसूरत मौर्या, शिव कुमार सिंह पूर्व प्रधान, सावले सिंह पूर्व प्रधान, श्याम कन्हैया सिंह, रविंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव,शरद सिंह, रविंद्र सिंह राजू दादा, राजकेशर, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, श्यामबाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, राधे पाल व दीपक सिंह, बलवंत सिंह, विकास शर्मा, ब्रमेश शुक्ला व संजय पाठक आदि लोग उपस्थिति रहे। इस परियोजना के बन जाने से जनपदवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News