केराकत। नवागत उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता को न्याय दिलाना है। यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि किसी फिरयादी को अपनी समस्या को लेकर तहसील का बार बार चक्कर न लगाना पड़े। मंगलवार को उपजिलाधिकारी केराकत का पदभार पदभार ग्रहण करने के उपरांत वह पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मातहतों को साथ लेकर एक टीम भावना के साथ कार्य किया जायेगा तथा शासन-प्रशासन की मंशानुसार दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करने के साथ त्वरित न्याय सुलभ कराने का भी हमारा प्रयास सदैव जारी रहेगा। आईजीआरएस व सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता के साथ यथाशीघ्र किया जायेगा। दोनों पक्षों की बातें सुनकर ही निस्तारण करेंगे। ताकि किसी को कोई शिकायत का मौका न मिले। एक प्रश्न के उत्तर में उपजिलाधिकारी श्री भारती ने कहा कि बार-बेंच में सामंजस्य स्थापित करके न्यायालय को नियमित चलाकर लोगों को न्याय शीघ्र दिलाना भी मेरा उद्देश्य है, क्यों कि वादकारी का हित सर्वोपर होता है, यह तभी संभव होगा जब बार- बेंच में सामंजस्य बना रहेगा। पदभार ग्रहण करने के उपजिलाधिकारी ने सभी न्यायालयों, खतौनी आफिस, राजस्व निरीक्षक कार्यालय,राजस्व संग्रह कार्यालय कम्प्यूटर आदि का निरीक्षण किया और सभी मातहतों अधिकारियों व समस्त स्टाफ के लोगों की बैठककर स्थिति की जानकारी लिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News