जौनपुर। पवन कुमार सिंह ने मंगलवार को एसडीएम सदर का कार्यभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वाद का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही बार व बेंच में सामंजय स्थापित करते हुए जनहित में कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि पूर्व एसडीएम सदर का स्थानांतरण गैर जनपद होने के कारण डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने केराकत एसडीएम न्यायिक पद पर तैनात पवन कुमार को सदर तहसील का कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया था। मंगलवार को मां शीतला चौकिया धाम में दर्शन पूजन करने के बाद वे सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में अपने कार्यालय में पहुंचे और अपने अधीनस्थों व बार के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर शासन की प्राथमिकता बताते हुए कार्य करने का संकल्प लिया।
0 Comments