#JaunpurLive : फ़रीदपुर गांव में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने किया ज़ोर आजमाइश
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के जैगहा (फरीदपुर) गांव में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान से आये पहलवानों दाव आजमाए। करीब 50 जोड़ी ने प्रतिभाग किया। दंगल देखने के लिए दर्शकों का जमघट लगा रहा। अंगद सुल्तानपुर ने सनी इलाहाबाद को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया। द्वितीय स्थान पर बेचन यादव रहे उन्होंने राजस्थान के टाइगर पहलवान को पटखनी दी। पुरस्कार के रूप में प्रथम को 51 हजार और द्वितीय को 21 हज़ार रुपया दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि नवीन सिंह, यतार्थ फॉउंडेशन के सीएमडी के ट्रस्टी ओपी यादव, राजकमल बिंद व राजू बिंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सुल्तानपुर के अंगद ने सनी गोरखपुर, उत्तराखंड के स्टील बॉडी ने राजस्थान के तूफ़ानी, बेचन यादव मुस्तफाबाद ने शाका राजस्थान को पटखनी दी। वहीं महिला पहलवान खुशबू वाराणसी ने पिंकी मुरादाबाद को धूल चटाया। निर्णायक की भूमिका संजय यादव रहे। संचालन दीनानाथ राजभर ने किया। इस मौके पर उमेश कुमार सिंह, पर्यावरण विद डॉ. सशांक कुमार मिश्र, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रशेखर राजभर, मिंता बिंद, प्रदीप यादव, संजू बाबा, कृष्णकांत यादव प्रबंधक, राजेंद्र यादव, अनिल राजभर, संजीत समेत अन्य लोग शामिल रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534