#JaunpurLive : राष्ट्रीय विज्ञान कथा सम्मान से डॉ. अरविंद मिश्र वनमाली हुए सम्मानित





भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 51 हजार नगद व प्रशस्ति पत्र पाकर हुए अभिभूत
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर तेलीतारा गांव निवासी वरिष्ठ विज्ञान कथाकार व विज्ञान संचारक डॉ. अरविंद मिश्र को भोपाल में ‘वनमाली राष्ट्रीय विज्ञान कथा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। बीते 26 से 28 फरवरी तक आयोजित भव्य ‘वनमाली कथा अलंकरण समारोह’ में बुधवार को डॉ. मिश्र को 51,000 की राशि, प्रशस्ति पत्र व शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ. मिश्र को देश के ख्यातिप्राप्त कथाकार ममता कालिया, शिवमूर्ति व वनमाली सृजन पीठ के अधिष्ठाता संतोष चौबे द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। जनपद निवासी डॉ. अरविंद मिश्र बीते चार दशकों से विज्ञान कथा लेखन के साथ वैश्विक विज्ञान कथा साहित्य में हिंदी भाषा के समादर के लिए उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनकी उल्लेखनीय कृतियों में क्रौंच वध, राहुल की मंगल यात्रा, कुंभ के मेले में मंगलवासी, विज्ञान कथा का सफर, द स्पेस कक्कू एंड अदर स्टोरीज बेहद चर्चित और लोकप्रिय कृतियां हैं। उल्लेखनीय योगदान के लिए भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने पर अभिभूत डॉ. मिश्र को प्रशंसकों ने बधाई दी है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534